ग्राम उदरंगी का यंग प्लायर्स क्लब युवा समूह पिछले 2017 से JTDSआदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना JTDS संस्था से जुडा है | JTDS की JTDSआदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत ही समूह का गठन किया गया है जिसमे कुल 12 सदस्य है समूह को JTDS की ओर से योजना से संबंधित विभिन प्रकार की प्रशिक्षण समय समय पर दिया जा रहा है जैसे– खेती बारी और पशु पालन से संबंधित ट्रैनिंग, खाता बही लिखन पर प्रशिक्षण तथा अन्य आय अर्जन हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है | समूह मे जुडने से पहले युवा समूह के सदस्य केवल निजी खेती पर ही निर्भर थे जिसके कारण उनमें पलायन की भावना पनप रही थी | लेकिन JTDS JTDSआदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना से जुडने बाद उन्हें संस्था की ओर से बीज राशि 20000/-उपलब्ध कराई गई| फिर समूह के सदस्यों ने एक बड़ी ज़ीराक्स मशीन लेने की योजना बनाई जिसकी कुल लागत 18,000/- रुपये है | जिसका लाभ आस पास के गाँव के लोगों को हो रहा है| समूह द्वारा पिछले 03 माह मे कुल 2500/- रुपये का लाभ प्राप्त किया गया है और आगे भी लगातार लाभ कमाने की अपेक्षा है |
JTELP से जुड़ कर समूह के सदस्य लगातार जागरूक हो रहे है और इससे पलायन मे भी कमी आई है| समूह अब काफी सशक्त व रोजगार से जुड़ा अनुभव कर रहा है|